डीएम ने केड़िया गांव के लोगों को दिलायी मृदा संरक्षण की शपथ

प्रखंड क्षेत्र के केडिया गांव में अंतरराष्ट्रीय मिट्टी दिवस के अवसर पर मिट्टी संरक्षण और जैविक खेती को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 5, 2025 9:22 PM

बरहट . प्रखंड क्षेत्र के केडिया गांव में अंतरराष्ट्रीय मिट्टी दिवस के अवसर पर मिट्टी संरक्षण और जैविक खेती को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जीवित माटी किसान समिति द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में मिट्टी के स्वास्थ्य, प्राकृतिक कृषि पद्धतियों और पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की गई. गांव के किसानों, महिलाओं, युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री नवीन ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि केडिया गांव की मिट्टी आज भी सुरक्षित और सक्षम है. जिसके कारण यहां कुएं के पानी से खेती की परंपरा बनी हुई है. यह जिले के लिए गर्व की बात है.उन्होंने आगे कहा कि इस परंपरा को और मजबूत बनाने के लिए प्रशासन किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा. जैविक खेती में आ रही तकनीकी और व्यवस्थागत चुनौतियों को दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. जिससे किसानों को बेहतर उत्पादन और बाजार उपलब्ध हो सके. किसानों ने अपने खेतों में पानी की कमी और सिंचाई संबंधी समस्याओं को भी जिलाधिकारी के सामने रखा. इस पर उन्होंने जल्द समाधान का भरोसा दिया. उपस्थित ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने भी स्थानीय समस्याओं को साझा किया जिनके निराकरण का आश्वासन जिलाधिकारी ने मौके पर ही दिया. कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थितों को मृदा संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि मिट्टी के संरक्षण से ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सकता है.मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला, कृषि विशेषज्ञ, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है