सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
झाझा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया आयोजन
झाझा. सड़क दुर्घटना रोकने और आमलोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को झाझा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एसडीपीओ राजेश कुमार के सहयोग से एक जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने निदेशक डॉ सुनील निराला की देखरेख में डीएसपी कार्यालय से शुरू किया. यह कार्यक्रम डीएसपी कार्यालय से शुरू होकर कर्पूरी चौक, बस स्टैंड, फांडी चौक, महात्मा गांधी चौक के अलावा दुर्गा मंदिर चौक तक चला. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे बिहार में चल रहा है. इस दौरान यातायात के नियमों को पालन करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होता है. झाझा पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा किया गया जा रहा कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय है. छात्र-छात्राओं ने बिना हेलमेट के चल रहे लोगों को भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आपकी जिंदगी अनमोल है. आप किसी सड़क दुर्घटना के लिए नहीं, समाज में अच्छा काम करने के लिए पैदा हुए हैं. बाइक चलाते हैं, तो हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. इस दौरान निदेशक के अलावा कई शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार, महिला कांस्टेबल सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी के अलावा कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
