अस्पताल में फायर बॉल व अलार्म सिस्टम की कमी पर जांच टीम ने जतायी चिंता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को परखने को लेकर जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया.
झाझा . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को परखने को लेकर जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल परिसर में आग लगने की संभावित स्थिति को देखते हुए उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों की बारीकी से जांच की और मौजूदा अग्निशमन यंत्रों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को डस्ट वाले केमिकल अग्निशमन यंत्र के उपयोग की मौखिक जानकारी भी दी गयी. टीम में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी शिवानी कुमारी, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनूप कुमार शर्मा, अग्निक राजु कुमार पाल, सोनू कुमार पाल तथा चालक राकेश चौधरी शामिल थे. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर साल में एक बार अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा की जांच की जाती है. उन्होंने अस्पताल में सीओ यंत्र, मॉड्यूलर यंत्र, फायर बॉल और अलार्म सिस्टम की कमी पर चिंता भी जतायी. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में फिलहाल केवल एक ही कर्मी को अग्निशमन यंत्र चलाने की जानकारी है, प्रशिक्षण की जरूरत है. निरीक्षण के दौरान अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा मानकों को मजबूत करने पर जोर दिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
