बस के धक्के से बाइक सवार घायल, पटना रेफर

जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित सतगामा मोहल्ला के समीप शनिवार की देर रात तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 27, 2025 9:27 PM

जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित सतगामा मोहल्ला के समीप शनिवार की देर रात तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां चिकित्सक उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति सदर थाना क्षेत्र के नीम नवादा गांव निवासी बिनोद राम है. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है