शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन 25 जुलाई को पटना में

अपनी मांगों के समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ की ओर से आगामी 25 जुलाई को पटना में राज्य स्तरीय धरना दिया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 13, 2025 6:05 PM

जमुई. अपनी मांगों के समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ की ओर से आगामी 25 जुलाई को पटना में राज्य स्तरीय धरना दिया जायेगा. इस लेकर विज्ञप्ति जारी कर संघ के मीडिया प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि 13 जुलाई रविवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के सभी प्रखंड सचिव, अध्यक्षों व कार्य समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने संघ की एकजुटता व संघर्ष पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने बताया कि सेवा निरंतरता, बकाया वेतन भुगतान, महंगाई भत्ता भुगतान सहित अन्य मांगों को जिला से लेकर राजधानी तक सभी सदस्यों के द्वारा संघर्षरत रहने का संकल्प लिया गया. 25 जुलाई को राज्य स्तरीय धरना कार्यक्रम में जमुई जिला के कई शिक्षक भाग लेंगे और कार्यक्रम को सफल बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है