शिव-पार्वती विवाह प्रसंग सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के असहना गांव में श्रीश्री 108 श्रीरामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 9:56 PM

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के असहना गांव में श्रीश्री 108 श्रीरामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ हो रहा है. बड़ी संख्या में आस-पास के दर्जनों गांव सहित दूर-दराज से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं. दिनभर यज्ञाचार्य पंडित उमेश पांडेय सहित लगभग दर्जन भर विद्वान पंडित वैदिक रीति से यज्ञ को सम्पन्न करा रहे हैं. रात्रि में कथावाचक राम व शिव कथा का रसपान श्रद्धालुओं को करा रहे हैं. कथा के बाद वृंदावन धाम से पधारे श्री दुर्गा प्रेम पुजारी टीम की ओर से रामलीला का जीवंत मंचन भी किया जा रहा है. बुधवार की रात्रि श्री वृंदावन धाम से पधारी प्रसिद्ध कथा वाचिका राघव प्रिया ओझा ने शिव-पार्वती विवाह का रोचक प्रसंग सुनाया. उन्होंने कहा कि पर्वतराज हिमालय के कठिन तप के उपरांत जगत जननी माता जगदंबा ने उन्हें दर्शन देते हुए पुत्री के रूप में उनके घर में अवतरित होने का शुभ वरदान दिया. वरदान के अनुसार माता पार्वती पर्वतराज हिमालय के घर अवतरित हुईं. जब पुत्री बड़ी हुई तो पर्वतराज को उनकी शादी की चिंता सताने लगी. इसी दौरान एक दिन पर्वतराज के घर देवर्षि नारद का आगमन हुआ. इस क्रम में उन्होंने भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया. ऐसे में दोनों का विवाह एक निश्चित तिथि को तय हुआ. विवाह के दिन नंदी पर सवार होकर भगवान भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पर्वतराज के घर पहुंचे तो भगवान भोले एवं उनकी बारात देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गये. रानी मैना तो अपने होने वाले दामाद को देखकर बेहोश ही हो गयी. लेकिन माता पार्वती ने भोलेनाथ को पति के रूप में सहर्ष स्वीकार किया. वहीं कथा के दौरान उनके द्वारा गाए गए शिव विवाह से जुड़े मंगल गीतों को सुकनकर उपस्थित श्रद्धालु काफी भाव विभोर हो गए. मौके पर यज्ञाचार्य पंडित उमेश पांडेय सहित रावणेश्वर दास, आनंद मोहन राय, विनय कुमार राय, विनोद राय, अजय राय, मथुरा प्रसाद राय, शिवनंदन राय, शुकदेव राय, बुल्लू पांडेय, श्याम सुंदर राय, धनंजय राय, परमानंद यादव, दीनबंधु राय, मुरारी राम, परमानंद दास, हरिबोल दास सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है