धान के पुंज में लगी आग, 30 हजार का नुकसान
थाना क्षेत्र की गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत आजादपुर गांव में रविवार दोपहर अचानक धान के पुंज में आग लग गयी.
बरहट. थाना क्षेत्र की गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत आजादपुर गांव में रविवार दोपहर अचानक धान के पुंज में आग लग गयी. इस घटना में 5000 से अधिक धान लगा बीचाली जलकर राख हो गया. जिससे पीड़ित किसान को अनुमानित 25 से 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान की पहचान मुकेश तांती पिता भोला तांती के रूप में की गई है. आग लगने के पीछे कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गृहस्वामी व ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जिससे आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया.घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. वहीं, पीड़ित किसान ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
