ट्रक मालिक से नकदी व मोबाइल लूट का आरोप, थाने में दिया आवेदन
झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला अंतर्गत कुरैशी मोहल्ला निवासी नदीम कुरैशी ने झाझा थाना में आवेदन देकर नकदी व मोबाइल की लूटपाट का आरोप लगाया है.
-कटहरा नदी के पास हथियार के बल पर लूटपाट की शिकायत झाझा. झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला अंतर्गत कुरैशी मोहल्ला निवासी नदीम कुरैशी ने झाझा थाना में आवेदन देकर नकदी व मोबाइल की लूटपाट का आरोप लगाया है. पीड़ित के अनुसार उनका ट्रक जेएच-01 एक्स 7879 भागलपुर में माल खाली कराकर वापस गिरिडीह लौट रहा था. आवेदन में बताया गया है कि ट्रक का चालक धमना निवासी विकास कुमार यादव था. लौटने के दौरान रात करीब एक बजे ट्रक जैसे ही कटहरा नदी के पास पहुंचा, वहां पहले से घात लगाये बैठे तीन-चार अज्ञात लोगों ने वाहन रुकवाया. आरोप है कि बदमाशों ने रिवाल्वर व तलवार दिखाकर चालक के साथ मारपीट की और भय दिखाकर ट्रक में रखे 40 हजार रुपये नकद व एक मोबाइल फोन लूट लिया. घटना के बाद पीड़ित ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी. इधर, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और घटना को लेकर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
