घुटवे में विद्यालय निर्माण के लिए गलत जमीन चयन पर ग्रामीणों का विरोध

चकाई प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय घुटवे के भवन निर्माण के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र में भूमि चयन को लेकर सहमति नहीं बन पायी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 28, 2025 9:36 PM

-सीओ से किया खेसरा बदलने की मांग चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय घुटवे के भवन निर्माण के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र में भूमि चयन को लेकर सहमति नहीं बन पायी है. एकबार फिर से ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन सौंपकर खेसरा संख्या 415 की जगह मुख्य सड़क किनारे स्थित खेसरा संख्या 2003 पर विद्यालय भवन बनाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व कर्मचारी ने बिना स्थल निरीक्षण किए भूलवश खेसरा 415 का चयन कर दिया. यह जमीन आबादी से काफी दूर है. इस भूखंड पर विद्यालय का निर्माण होने से छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पायेगी. महत्वपूर्ण बात यह है कि खेसरा 415 सरकारी गोचर भूमि है. ग्रामीणों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बेजुबान पशुओं का हक मारकर स्कूल बनाना कहीं से भी उचित नहीं है. इस जमीन को भविष्य में पशु चिकित्सालय के लिए सुरक्षित रखा जाना चाहिए. आवेदन में बताया गया है कि खेसरा संख्या 2003 खाता 72 मुख्य सड़क के किनारे है. यह स्थल छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और सुगमता के लिए उचित है. इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका सीडब्लुजेसी-18517/2021 में भी 11.55 एकड़ सरकारी भूमि की उपलब्धता का हवाला देते हुए इसी स्थान पर विद्यालय निर्माण का आग्रह ग्रामीणों द्वारा किया गया था. ऐसे में ग्रामीणों ने सीओ से विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए खेसरा संख्या में हुई त्रुटि में सुधार की मांग की है. आवेदन में पंचायत समिति सदस्य तारा देवी सहित पिंटू यादव, सदानंद कुमार साह, मुकेश यादव, दशरथ कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार, दुलारा यादव, पंकज कुमार, टुनटुन यादव, यमुना कुमार साह, नंदकिशोर यादव सहित दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है