रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष ने स्टेशन का किया निरीक्षण

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोकल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने रेल पुलिस व रेलवे पदाधिकारियों के साथ झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 28, 2025 9:37 PM

-रेल पुलिस के साथ झाझा रेलवे स्टेशन के सभी हिस्सों का लिया जायजा झाझा. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोकल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने रेल पुलिस व रेलवे पदाधिकारियों के साथ झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के सभी प्लेटफाॅर्म, यात्री शेड, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष ने रेलवे पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्टेशन की मौजूदा स्थिति का आकलन किया. उन्होंने बताया कि टेलवा में हुई रेल दुर्घटना के बाद से झाझा रेलवे स्टेशन लगभग सुनसान नजर आ रहा है, वहीं कुछ यात्री इधर-उधर भटकते दिखे. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सतत कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं व स्थिति की जानकारी ली. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है