रतनपुर में दिनदहाड़े अवैध बालू खनन, तस्कर काट रहे चांदी

थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर होकर बहने वाली उलाय नदी के भौराटांड़ बालू घाट से इन दिनों दिन के उजाले में बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन और तस्करी का खेल चल रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 28, 2025 9:29 PM

भौराटांड़ बालू घाट से धड़ल्ले से उठाव, एनजीटी के नियमों की उड़ रही धज्जियां गिद्धौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर होकर बहने वाली उलाय नदी के भौराटांड़ बालू घाट से इन दिनों दिन के उजाले में बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन और तस्करी का खेल चल रहा है. स्थानीय बालू तस्कर खुलेआम नदी घाट से ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू का उठाव कर मोटी कीमतों में बिक्री कर रहे हैं, इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू खनन की पोल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से भी साफ झलक रही है. बताया जाता है कि तस्कर भौराटांड़ नदी घाट से बालू निकालकर गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग के बानाडीह, कैराकादो, सोहजना और रतनपुर गांव के रास्ते इसका परिवहन कर रहे हैं, जिसे क्षेत्रवासियों द्वारा प्रतिदिन देखा जा रहा है. अवैध खनन के कारण राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है. हैरानी की बात यह है कि दिनदहाड़े चल रहे इस अवैध कारोबार की न तो स्थानीय पुलिस को भनक लग पा रही है और न ही खनन विभाग द्वारा इसे रोकने के लिए कोई ठोस पहल की जा रही है. इससे सरकार और खनन विभाग को प्रतिदिन भारी राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है. रतनपुर, भौराटांड़, कैराकादो, सोहजना और बानाडीह गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यह अवैध गतिविधि पिछले करीब दो महीने से लगातार जारी है. बालू तस्करी पर कानूनी कार्रवाई के अभाव में तस्करों के हौसले बुलंद हैं और थाना क्षेत्र भर में बेखौफ होकर अवैध खनन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है