profilePicture

वरीय कमांडेंट ने आरपीएफ पोस्ट का किया निरीक्षण

दानापुर मंडल के वरीय आरपीएफ कमांडेंट उदय कुमार पमार बीते सोमवार देर संध्या को आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर निरीक्षण किया व अधीनस्थ अधिकारियों को श्रावणी मेला को लेकर प्रत्येक ट्रेन पर गश्ती करने का सख्त निर्देश दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 15, 2025 9:00 PM
वरीय कमांडेंट ने आरपीएफ पोस्ट का किया निरीक्षण

झाझा. दानापुर मंडल के वरीय आरपीएफ कमांडेंट उदय कुमार पमार बीते सोमवार देर संध्या को आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर निरीक्षण किया व अधीनस्थ अधिकारियों को श्रावणी मेला को लेकर प्रत्येक ट्रेन पर गश्ती करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने आरपीएफ पोस्ट के अलावा अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने सहायक कमांडेंट राज कुमार तिवारी व अन्य अधीनस्थ अधिकारियों को श्रावणी मेला को लेकर झाझा से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर गश्ती करने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा. ताकि उन्हें आने-जाने में किसी तरह की कोई असुविधा न हो. इसके अलावा स्टेशन पर आने वाले और स्टेशन से निकलने वाले रेलवे यात्रियों पर भी विशेष निगाह रखने की बात कही. उन्होंने असिस्टेंट कमांडेंट श्री तिवारी एवं अन्य अधिकारियों से झाझा की भौगोलिक स्थिति व यहां के संसाधन की सुरक्षा के बाबत विस्तृत जानकारी ली. मौके पर पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article