वरीय शाखा अभियंता रेल पथ ने आरपीएफ व लोकल थाना में दिया आवेदन

रेल पटरी काटने मामले में छानबीन में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 11:36 PM

झाझा. झाझा-जमुई मुख्य रेलवे खंड के रानीकुरा पोल संख्या 371/19–21 के बीच गुरुवार की रात रेल पटरी काटने मामले में वरीय शाखा अभियंता रेल पथ झाझा संजय कुमार सिंह ने आरपीएफ व लोकल थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि 13 फरवरी की रात लगभग 11:00 बजे पेट्रोलमैन दिलीप रजक व राहुल कुमार ने सूचना दी कि अज्ञात लोगों ने रेलवे पटरी को लगभग 1 इंच तक काट दिया है. तत्काल हमलोगों ने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए रेलवे परिचालन को रोककर छानबीन शुरू की. घटनास्थल पर आरपीएफ पदाधिकारी के अलावा अन्य रेल अधिकारियों ने पहुंच कर पटरी का जायजा लिया और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. उन्होंने दोनों जगह आवेदन देते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है. आरपीएफ सहायक कमांडेंट एचएन राम ने बताया कि आरपीएफ ने प्रत्येक बिंदु को ध्यान में रखकर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है