बेटियों के पढ़ने से ही परिवार व समाज का होगा विकास : डीएम
प्रखंड अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के श्याम पैरा स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र के समीप शनिवार को मिशन शक्ति (संबल) के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
-पैरा मटिहाना में संबल के तहत आयोजित हुआ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सोनो. प्रखंड अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के श्याम पैरा स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र के समीप शनिवार को मिशन शक्ति (संबल) के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समाज कल्याण विभाग की ओर से महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नारी अदालत योजना को सफल बनाना है. डीएम श्री नवीन ने पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. मौके पर पंचायत की मुखिया रंभा देवी कुशवाहा के अलावे डीडीसी, डीडीएम, डीईओ, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, बीसीएम सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे. स्कूली बच्चियों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों व गणमान्य लोगों का स्वागत की. वहीं डीएम व अन्य पदाधिकारियों को बुके देकर मुखिया द्वारा स्वागत किया गया. मूल रूप से किशोरियों व महिलाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं व लड़कियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बेटियों को न सिर्फ अच्छी परवरिश देना है बल्कि उन्हें अच्छे तरीके से पढ़ाना भी है. यह जिम्मेदारी सिर्फ परिवार की नहीं बल्कि पूरे समाज की है. उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ेगी तभी परिवार और वंश का विकास होगा और समाज सशक्त होगा. उन्होंने बेटा और बेटी के भेदभाव को खत्म करने की अपील की और कहा कि अधिकांश घरों में बेटियों की प्रगति में सबसे बड़ी बाधक उस घर की महिलाएं ही बनती है. ऐसी घर की महिलाओं की मानसिकता जब तक नहीं बदलेगी तब तक परिवार और समाज का उत्थान संभव नहीं है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दरअसल आपकी सोच बदलने का कार्यक्रम है. डीएम ने पंचायत की मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जीविका योजना के माध्यम से महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकती हैं. आर्थिक रूप से सशक्त महिला ही परिवार और समाज की दशा बदलने में अहम भूमिका निभाती है. सीडीपीओ बिनु कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार बच्चियों के पोषण, सुरक्षा और शिक्षा के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है जिनका लाभ पात्र परिवारों को अवश्य लेना चाहिए. मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ प्रशांत कुमार शांडिल्य, बीपीआरओ अमित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, बुद्धिजीवी, महिलाएं व छात्राएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
