रामचंद्रडीह के मुखिया ने पंचायत सचिव के खिलाफ डीएम से की शिकायत

खंड अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के मुखिया बुधो रजक ने पंचायत सचिव पर मनमानी और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 20, 2025 8:14 PM

-पंचायत सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर व अवैध उगाही का आरोप चकाई. प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के मुखिया बुधो रजक ने पंचायत सचिव पर मनमानी और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शनिवार को मुखिया बुधो रजक ने डीएम को आवेदन सौंपकर पंचायत सचिव के खिलाफ जांच व कठोर कार्रवाई की मांग की. आवेदन में मुखिया ने आरोप लगाया है कि पंचायत सचिव शंकर कुमार द्वारा पंचायत कार्यों में मनमानीपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. सचिव के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहे हैं व विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही की जा रही है. आरोप लगाया है कि पंचायत सचिव उनके नाम का फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों से पैसे वसूलते हैं और मेरे साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर दबाव बनाते हैं, जिससे मैं मानसिक रूप से आहत हूं. मुखिया ने आवेदन के साथ कई साक्ष्य भी उपलब्ध कराये हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में जिलाधिकारी श्री नवीन ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. मुखिया ने यह भी बताया कि मामले की जानकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को पहले ही दी जा चुकी है. इधर, आरोपों पर पंचायत सचिव शंकर कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि उनके ऊपर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि वह मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर क्यों करेंगे. सचिव का आरोप है कि मुखिया का पुत्र नियम के विरुद्ध कार्य कराने का दबाव बनाता है और इसी कारण उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है