गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा, दो युवक घायल

गिद्धौर-मौरा भाया मांगोबंदर बाईपास मार्ग से चौरा जाने के क्रम में पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 20, 2025 9:22 PM

गिद्धौर. गिद्धौर-मौरा भाया मांगोबंदर बाईपास मार्ग से चौरा जाने के क्रम में पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक एक गाय आ गयी. संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और दोनों को गंभीर चोटें आईं. घायलों की पहचान मांगोबंदर गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र शंभू यादव तथा लालू यादव के पुत्र विदेशी यादव के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल विदेशी यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि शंभू यादव का इलाज गिद्धौर सीएचसी में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है