शीतलहर का प्रकोप जारी, अलाव जलाने की उठी मांग

प्रखंड में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है. तेज ठंडी हवा और घने कोहरे के कारण शनिवार को भी दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हो सके.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 20, 2025 6:48 PM

चकाई. प्रखंड में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है. तेज ठंडी हवा और घने कोहरे के कारण शनिवार को भी दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हो सके. इससे ठंड में काफी वृद्धि दर्ज की गयी. तापमान में लगातार गिरावट के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस भीषण ठंड का असर केवल इंसानों पर ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों पर भी साफ तौर पर देखा जा रहा है. शीतलहर का सबसे अधिक असर गरीबों, राहगीरों और चौक-चौराहों व फुटपाथों पर रात गुजारने वाले लोगों पर पड़ रहा है. गर्म कपड़ों के अभाव में लोग इधर-उधर से लकड़ियां जुटाकर आग जलाकर किसी तरह ठंड से बचने का प्रयास करते नजर आये. वहीं, इस कड़ाके की ठंड से जानवर भी बेहाल दिखे. शुक्रवार को चकाई थाना मोड़ के पास सड़क किनारे आग जलाकर लोग जहां ठंड से राहत लेते दिखे, वहीं कुछ आवारा पशु भी आग के पास आकर उससे गर्मी लेते नजर आए. इधर, अब तक प्रखंड प्रशासन की ओर से चकाई के प्रमुख चौक-चौराहों पर गरीबों और आम लोगों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में कुछ स्थानीय लोग अपने निजी खर्च पर लकड़ियों की व्यवस्था कर बाजार, बस पड़ाव, चकाई चौक सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलवाकर लोगों को ठंड से बचाव में मदद कर रहे हैं. ठंड की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता सह जेपी सेनानी अंगराज राय और संतु यादव ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. इस संबंध में जब सीओ राजकिशोर साह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जल्द ही चकाई क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था की जायेगी, ताकि लोगों को शीतलहर से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है