जीविका दीदियों के बीच खेल प्रतियोगिता, लैंगिक समानता का दिया संदेश

जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड में शनिवार को नई चेतना 4.0 अभियान के तहत लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 20, 2025 9:17 PM

जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड में शनिवार को नई चेतना 4.0 अभियान के तहत लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक साथ, एक आवाज, समानता के लिए संकल्प का आगाज थीम पर आधारित इस राष्ट्रीय अभियान के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया और यह संदेश दिया गया कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के समान सक्षम हैं. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सामाजिक सहभागिता और आत्मविश्वास का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक जीविका संजय कुमार और बीडीओ लक्ष्मीपुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीपुर प्रखंड परिसर स्थित कुशल जीविका संकुल स्तरीय संघ के प्रांगण में किया गया, इसमें लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, जमुई सदर और बरहट प्रखंड की जीविका दीदियों ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिता के तहत बाधा दौड़, रस्सी कूद, चम्मच रेस, लूडो और म्यूजिकल चेयर जैसी गतिविधियां आयोजित की गयीं. इन खेलों में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आपसी सहयोग व टीम भावना का परिचय दिया. कार्यक्रम के दौरान जीविका समूह की दीदियों ने नई चेतना अभियान को लेकर अपने विचार साझा किये और समाज में महिलाओं की भूमिका को और मजबूत करने पर जोर दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीएम जीविका संजय कुमार, बीडीओ लक्ष्मीपुर और जीविका जमुई के विषयगत प्रबंधकों ने कहा कि आज महिलाएं किसी से कम नहीं हैं और उन्हें हर स्तर पर समान अवसर मिलना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि लैंगिक भेदभाव एक सामाजिक बुराई है, जिसका सभी को मिलकर विरोध करना चाहिए. साथ ही महिलाओं से घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गयी. खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जीविका दीदियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं का मनोबल बढ़ता है और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक सामाजिक विकास रविंद्र कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर अंजली कुमारी, शालिनी कुमारी, अदिति कुमारी, सुजीत कुमार, शेषनाथ राय, बीरेंद्र शर्मा, बीपीएम लक्ष्मीपुर मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदी, प्रखंड स्तरीय जीविका कर्मी और सामुदायिक सेवा प्रदाताओं की सक्रिय उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है