नारी अदालत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक
महिला एवं विकास निगम द्वारा आयोजित मिशन शक्ति की उपयोजना के तहत शनिवार को झाझा प्रखंड की बाराजोर पंचायत अंतर्गत रानीकुरा स्थित सामुदायिक भवन में नारी अदालत के सफल संचालन एवं बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सतत प्रयास से आगे बढ़ने की डीएम ने की अपील झाझा. महिला एवं विकास निगम द्वारा आयोजित मिशन शक्ति की उपयोजना के तहत शनिवार को झाझा प्रखंड की बाराजोर पंचायत अंतर्गत रानीकुरा स्थित सामुदायिक भवन में नारी अदालत के सफल संचालन एवं बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम नवीन ने महिलाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा और सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया आयशा प्रवीण ने की, जबकि मंच संचालन जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव ने किया. मौके पर डीएम ने कहा कि समाज की आधी आबादी महिलाओं की है और उनकी भागीदारी सुनिश्चित किए बिना विकास की कल्पना अधूरी है. उन्होंने कहा कि बालक और बालिका में कोई अंतर नहीं होना चाहिए. डीएम ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह अभिभावक बेटों की पढ़ाई के लिए जमीन तक बेच देते हैं, उसी तरह बेटियों की शिक्षा में भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए. अन्य वक्ताओं ने भी बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान और नारी अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. इस दौरान कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. मौके पर बीडीओ सुनील कुमार चांद, मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रो. अनवर अंसारी, कस्तूरबा विद्यालय की मणिमला सिन्हा सहित जिला व प्रखंड स्तर के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
