खैरा में सड़क हादसा, छड़ लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक गंभीर
थाना क्षेत्र अंतर्गत घनबेरिया गांव के पास बुधवार सुबह एक छड़ लदा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
– घनबेरिया चौक के समीप हुई घटना, चालक गंभीर खैरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत घनबेरिया गांव के पास बुधवार सुबह एक छड़ लदा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया. घायल चालक की पहचान बानपुर निवासी विनोद मांझी, पिता रामदेव मांझी के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. घटना के संबंध में ट्रैक्टर के उपचालक सूरज ने बताया कि ट्रैक्टर बानपुर से गरही की ओर छड़ लेकर जा रहा था. घनबेरिया के पास पहुंचते ही अचानक ट्रैक्टर का हैंडल लूज हो गया. उस समय ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी, इससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया. पलटते ही ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया. बताया कि वह चालक विनोद मांझी का भाई है और ट्रैक्टर पलटते ही उसने कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि विनोद ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया. करीब दस मिनट तक विनोद मांझी ट्रैक्टर के नीचे फंसा रहा. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर हटाया और गंभीर रूप से घायल चालक को बाहर निकाला. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
