Road Accident: दोस्त की बारात में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे 3 भाई, बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत     

Road Accident: बिहार के जमुई से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दोस्त की बारात में शामिल होकर बाइक से लौट रहे तीन भाइयों को बालू लदे एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

By Preeti Dayal | May 12, 2025 12:19 PM

Road Accident: बिहार के जमुई जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों की सूचना पर बरहट थाना की पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. 

मृतकों की हुई पहचान

मृतक की पहचान, जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव निवासी अवधेश यादव के पुत्र आयुष कुमार उर्फ गोलू कुमार और रोहित यादव के पुत्र सौरव कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल अवधेश यादव का पुत्र प्रिंस कुमार है. मृतक आयुष कुमार और घायल प्रिंस कुमार अपना भाई है जबकि मृतक सौरव चचेरा भाई है. परिजन द्वारा बताया गया कि, तीनों बाइक पर सवार होकर रविवार की शाम अपने दोस्त की बारात में शामिल होने बरहट प्रखंड क्षेत्र के देवाचक बरियारपुर गांव गया था. 

बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

बारात से सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर सभी घर लौट रहे थे. इसी दौरान जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित पाड़ों विशनपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. फिलहाल, घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया और घटना की छानबीन में जुट गई है.

Also Read: ‘देश के लिए कुर्बानी देने में बिहारी कभी पीछे नहीं हटता’, तेजस्वी यादव शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देकर बोले