सावन के पहले दिन लगाया पीपल का पौधा
सावन माह के प्रथम दिन शुक्रवार को पर्यावरण भारती की ओर से पौधरोपण किया गया.
बरहट. सावन माह के प्रथम दिन शुक्रवार को पर्यावरण भारती की ओर से पौधरोपण किया गया. पेड़ उपक्रम जिला प्रमुख डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान देव वृक्ष पीपल के तीन पौधे लगाये गये. उन्होंने पीपल, बरगद, गूलर, पाकड़ देव वृक्ष की श्रेणी में आते हैं. देव वृक्ष प्राकृतिक आक्सीजन के स्त्रोत हैं. इन पेड़ों से हमें काफी लाभ होते हैं. इसलिये हर व्यक्ति को अपने आसपास पेड़ लगाना चाहिये. पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शांडिल्य ने कहा कि सावन माह पौधरोपण के लिए सर्वोत्तम समय है. इस मौसम में पेड़-पौधा असानी से लग जाते हैं और काफी कम समय में अच्छी ग्रोथ भी लेते हैं. इन्होंने हर व्यक्ति को अपने घर के आसपास पेड़ लगाने की अपील किया. कार्यक्रम में सुनील कुमार बर्णवाल, अरुण कुमार, रूद्र प्रताप, आशुतोष कुमार सिंह, अभिनव कुमार सहित कई पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
