ग्राम विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर जमुई पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 12, 2025 7:46 PM

जमुई. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत, ग्रामीण विकास विभाग के आप्त सचिव, डीएम श्री नवीन, एसपी विश्वजीत दयाल, डीडीसी सुभाषचंद्र मंडल के साथ-साथ सभी बीडीओ उपस्थित थे. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल-जीवन-हरियाली, जीविका, पौधरोपण अभियान सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं का क्षेत्रवार विवरण व लाभार्थियों की स्थिति प्रस्तुत की. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने सभी पदाधिकारियों के निर्देशित करते हुए कहा कि सभी योजना पारदर्शिता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूरी करायें ताकि आम जनता को इसका पूर्ण लाभ मिल सके. उन्होंने योजनाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी. बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़े पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय कई अधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है