Jamui Assembly Constituency 2025 News: जीत के जश्न में डूबा भाजपा कार्यकर्ता
Jamui Assembly Constituency 2025 News: जमुई विधानसभा में लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी को मिली जीत पर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखा गया.
Jamui Assembly Constituency 2025 News: जमुई. जमुई विधानसभा में लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी को मिली जीत पर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखा गया. इस दौरान भाजपा एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल-नगाड़े के साथ खुशी मनाई तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर व आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. उत्साहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने बताया कि जमुई और बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी पर ही अपना भरोसा दिखाया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में जमुई का चहुंमुखी विकास हुआ है. इसी विकास को देखते हुए जमुई विधानसभा की जनता ने एक बार फिर श्रेयसी सिंह को रिकार्ड मत देकर उन्हें विजय बनाने का कार्य किया है. इसके लिए जमुई विधानसभा की जनता के प्रति आभार प्रकट किया.
राजद कार्यालय में छायी रही उदासी
जमुई विधानसभा से राजद प्रत्याशी मो शमशाद आलम के हार के बाद राजद कार्यालय में सन्नाटा पसर गया. राजद कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी देखी गयी. दोपहर बाद राजद कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता अपने-अपने घरों की और जाने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
