Jamui Assembly Constituency 2025 News: बरहट में 86 केंद्रों पर 68 हजार से अधिक मतदाता करेंगे वोटिंग

Jamui Assembly Constituency 2025 News: विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत बरहट प्रखंड में आज मतदान संपन्न होगा. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 10, 2025 9:32 PM

Jamui Assembly Constituency 2025 News: बरहट . विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत बरहट प्रखंड में आज मतदान संपन्न होगा. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे प्रखंड में कुल 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं नौ पंचायतों में फैले 68 हजार 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 35 हजार 868 पुरुष, 32 हजार 185 महिलाएं और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.

तीन मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये

प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चोरमारा (केंद्र संख्या 220), कृत्यानंद उच्च विद्यालय मलयपुर बायां भाग (केंद्र संख्या 243) तथा प्लस टू मलयपुर हाई स्कूल (केंद्र संख्या 245) को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है. इन केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल, दंडाधिकारी और निगरानी टीमों की तैनाती की गई है. सोमवार देर रात तक मतदान कर्मी ईवीएम और आवश्यक सामग्री लेकर अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

चोरमारा केंद्र पर 25 साल बाद डलेगा वोट

बरहट प्रखंड के चोरमारा केंद्र संख्या 220 पर गांव के लोगों को 25 साल बाद अपने ही गांव में मतदान करने का अवसर मिल रहा है. इस केंद्र को संवेदनशील मानते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां केंद्रीय पुलिस बल, एसटीएफ और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

स्कूलों में ढके गये चुनाव चिह्न

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्याशियों से मिलते-जुलते चुनाव चिन्हों को ढक दिया गया है, ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रहे.

निर्वाची पदाधिकारी की अपील

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी एस.के. पांडेय ने मतदाताओं से अपील की है कि वे सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है