जमुई के लाल आईपी गुप्ता की जीत पर परिवार में खुशी की लहर

सहरसा विधानसभा क्षेत्र से आईपी गुप्ता के विधायक चुने जाने की खबर मिलते ही जमुई स्थित उनके पैतृक घर में खुशी की लहर दौड़ गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 15, 2025 6:25 PM

सहरसा से विधायक चुने जाने पर घर में बंटे लड्डू, परिजनों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

जमुई. सहरसा विधानसभा क्षेत्र से आईपी गुप्ता के विधायक चुने जाने की खबर मिलते ही जमुई स्थित उनके पैतृक घर में खुशी की लहर दौड़ गयी. परिणाम घोषित होते ही परिजनों और शुभचिंतकों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत का जश्न मनाया. घर में मिठाइयों का दौर देर शाम तक चलता रहा. परिवार के सदस्यों ने कहा कि आईपी गुप्ता की यह जीत पूरे जमुई के लिए गौरव की बात है. चुनावी नतीजों को लेकर पूरे दिन घर के लोग टीवी और मोबाइल पर नजर बनाए हुए थे. जैसे ही अंतिम परिणाम आया, परिवार के सदस्यों ने पटाखे छोड़कर जीत का स्वागत किया.

परिजनों ने बताया कि गुप्ता हमेशा से सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं. जनसेवा को ही उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया और जनता ने उन्हें इसका ईमानदार प्रतिफल दिया है. परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जतायी कि वे सहरसा के विकास में नयी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे और क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है