निर्धारित समय सीमा के भीतर विकास कार्याें को पूरा करने के निर्देश

मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 9:06 PM
an image

जमुई. मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल के नेतृत्व में एनआइसी जमुई से सभी संबंधित पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिया. मुख्य सचिव ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, खाद्य आपूर्ति संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग पंचायती राज विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, गन्ना उद्योग विभाग तथा कृषि विभाग समेत अन्य विभागों के आंकड़ों से भी रूबरू होकर कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. उस दौरान मौजूद पदाधिकारियों को उन्होंने विभागीय समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने मौके पर मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन में कहा कि सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने हेतु सभी उपस्थित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. उसी क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version