मानदेय नहीं मिलने पर सफाई कर्मियों ने बंद की सफाई
लखनकियारी पंचायत के सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य पर रोक लगा दिया. दरअसल, इन सफाईकर्मियों को समय पर मानदेय नहीं मिल पा रहा है.
-लखनकियारी पंचायत का मामला फोटो 11 नारेबाजी करते सफाई कर्मी सोनो. लखनकियारी पंचायत के सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य पर रोक लगा दिया. दरअसल, इन सफाईकर्मियों को समय पर मानदेय नहीं मिल पा रहा है. समय पर मेहनताना नहीं मिलने से परेशान सफाई करने वालों ने थक-हार कर सफाई कार्य बंद करने का निर्णय लिया. शनिवार को पंचायत के सफाई कर्मी डब्ल्यूपीयू केंद्र पर बैठक की. इसमें मानदेय समय पर नहीं मिलने के विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. सफाईकर्मियों ने बैठक के बाद नारेबाजी भी की. मौके पर बिनोद पांडेय, निशिकांत पांडेय, सहदेव मंडल, अनिल पासवान, द्वारिका तुरी, प्रदीप तुरी, सिकंदर तुरी, संजय रजक, गोपाल तुरी, आनंदी पासवान सहित कई सफाई कर्मी उपस्थित थे. इन लोगों ने बताया कि बीते वर्ष के सितंबर माह से इस वर्ष के अभी अप्रैल तक की मजदूरी नहीं मिला है. ऐसे में हम अपने परिवार का कैसे भरण पोषण कर पायेंगे. इस परिस्थिति में आगे सफाई करना संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
