तेज आंधी व बारिश से आम जनजीवन प्रभावित

प्रखंड में शनिवार शाम को तेज आंधी, बारिश व ओला पड़ने से भारी नुकसान हुआ है. खासकर आंधी व ओला गिरने से आम, लीची, कटहल व जामुन का फसल बर्बाद हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 17, 2025 7:00 PM

फसल को भारी नुकसान चकाई. प्रखंड में शनिवार शाम को तेज आंधी, बारिश व ओला पड़ने से भारी नुकसान हुआ है. खासकर आंधी व ओला गिरने से आम, लीची, कटहल व जामुन का फसल बर्बाद हो गया. जहां तेज हवा चलने से आम के फल झड़ गये, वहीं बची खुची कसर ओला की मार ने पूरी कर दी. वहीं इस बेमौसम बरसात व ओला पड़ने से फसल को भी काफी हानि पहुंची है. बताया जाता है कि बरसात का पानी और ओला जेठूवा फसल के लिए जहर के समान होता है. इससे झींगा, भिंडी, कद्दू, खीरा, ककड़ी, तारबूज आदि फसल पूरी तरह बर्बाद होकर रह गया. इस कारण सब्जी की क़ीमतों में काफी उछाल होने की संभावना जताई जा रही है. किसान भूषण सम्मान प्राप्त किसान देवनारायण सिंह बताते हैं कि यहां के किसानों को बराबर आपदा की मार झेलनी पड़ती है. किसान महाजन से कर्ज लेकर फसल लगाते हैं, लेकिन इस वर्ष बार-बार आ रहे आंधी, बारिश ओला वृष्टि से किसान की फसल चौपट हो गयी है. सरकार की ओर से भी किसानों को आपदा से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति अब तक नही की गयी है. वहीं उन्होंने सरकार से इस साल किसानों के हुए फसल नुकसान की क्षति पूर्ति की मांग की है ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है