चक्रवाती तूफान से बचाव की दी गयी जानकारी, कराया गया मॉकड्रिल अभ्यास
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को को चक्रवाती तूफान और आंधी से होने वाले खतरे और उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी.
गिद्धौर. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को को चक्रवाती तूफान और आंधी से होने वाले खतरे और उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी. इस मौके पर उत्क्रमित मवि पतसंडा में युगल किशोर रजक, कन्या मवि पतसंडा में एचएम निरंजन पासवान ने छात्र छात्राओं को आंधी तूफान के दौरान होने वाले आपदा के लक्षणों से बचाव सहित अन्य जरूरी सावधानी बरतने से जुड़ी विधिवत जानकारी दी. वहीं उत्क्रमित मवि बनझुलिया में एचएम रंजीत राम ने बच्चों को बताया कि तूफान के समय ऊपरी मंजिल की बजाय भूतल पर रहें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों, विद्यालय प्रबंधन ने कई संवेदनशील बिंदुओं पर बच्चों को जागरूक किया. मवि अनुसूचित जाति महुली में एचएम अरुण कुमार मंडल ने बताया कि अगर तूफान के समय कोई बच्चा घर से बाहर हो तो किसी मजबूत छत वाले मकान में शरण लें. सभी स्कूलों में सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को चक्रवाती तूफान और आंधी से जुड़ी जरूरी जानकारी दी. उन्हें मानसिक रूप से सतर्क रहने का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर एचएम संजय मिश्रा, अमरेश सिंह, रंजीत राम, रवि कुमार रवि, कैलाशपति यादव, युगल किशोर रजक, अवधेश कुमार, वंदना कुमारी, अर्चना कुमारी, सुशील रजक, रंजीत कुमार,राजीव वर्णवाल सहित कई शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने अपने विद्यालयों में आपदा से जुड़े बचाव की छात्रों को जानकारी दे मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
