शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गोपगुट की बैठक, एमएसीपी लाभ व लंबित भुगतान की मांग
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष डीसी रजक की अध्यक्षता में शिल्पा विवाह भवन में की गयी.
जमुई. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष डीसी रजक की अध्यक्षता में शिल्पा विवाह भवन में की गयी. बैठक में जिले भर से आये सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं रखीं. बैठक में विशेष रूप से 34540 कोटि के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिए जाने, नियमित वेतन भुगतान, अर्जित व चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति तथा लंबित वेतन एरियर के भुगतान जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. शिक्षकों ने पदाधिकारी से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की. महासंघ के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार ने कहा कि राज्य के अन्य जिलों में शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ मिल चुका है, लेकिन जमुई में विभागीय उदासीनता के कारण शिक्षक आज भी इससे वंचित हैं. उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों में असंतोष और आक्रोश बढ़ रहा है. जिला सचिव अवधेश कुमार तांती ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को समय पर सेवानिवृत्ति लाभ नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण कई शिक्षक आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने सेवानिवृत्ति लाभ का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर विभाग द्वारा जल्द सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है तो शिक्षक संगठन आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगा. बैठक में अवध किशोर तुरी, अनिल कुमार शर्मा, प्रीतम कुमार, उदय प्रसाद, राजेश कुमार, कामेश्वर दास, मनोज कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
