पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर डीएम ने जतायी नाराजगी, ससमय शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश
प्रखंड कार्यालय में शनिवार को डीएम श्री नवीन ने बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के प्रगति की समीक्षा की.
समीक्षा. डीएम ने सिकंदरा में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा सिकंदरा. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को डीएम श्री नवीन ने बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने कार्य में शिथिलता पर गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता देते हुए इसमें तेजी लाने की जरूरत है. समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्य में धीमी प्रगति को लेकर बीएओ दयानंद सिंह को फटकार लगायी और वेतन बंद करने की चेतावनी भी दी. डीएम ने अन्य अधिकारियों को भी चेताया कि यदि कार्य में लापरवाही पायी गयी, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने निर्देशित किया कि भरे गए फॉर्म का त्वरित संग्रहण और अपलोडिंग सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि प्रपत्र के साथ सभी दस्तावेज संलग्न न भी हों, तब भी फॉर्म को पोर्टल पर अपलोड किया जाये ताकि समय पर लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. दस्तावेजों की पूर्ति बाद में की जा सकती है. इस अवसर पर बीडीओ अमित कुमार, बीपीआरओ राजीव रौशन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नीरज कुमार, कृषि समन्वयक अविनाश कुमार, राजेश कुमार, अवध बिहारी, जीविका बीपीएम धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे. डीएम ने इन सभी अधिकारियों को कार्य की नियमित निगरानी करने और समय पर अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. डीएम श्री नवीन ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद स्वच्छ और अद्यतन मतदाता सूची है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने और मतदाताओं को जागरूक करने की प्रक्रिया को गति दें, ताकि समय पर सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
