छठी बार विधायक बनने के बाद झाझा पहुंचे दामोदर रावत, दुर्गा मंदिर में टेका माथा
पूर्व मंत्री सह नवनिर्वाचित विधायक दामोदर रावत अपने काफिले के साथ शहर स्थित श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर पहुंचे.
झाझा. बिहार विधानसभा चुनाव में छठी बार झाझा विधानसभा से जीत दर्ज करने के बाद शनिवार को पूर्व मंत्री सह नवनिर्वाचित विधायक दामोदर रावत अपने काफिले के साथ शहर स्थित श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माता से आशीर्वाद लिया. मंदिर संयोजक प्रभास बांका ने उन्हें चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. उपस्थित लोगों ने भी श्री रावत को बुके, माला एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया. नवनिर्वाचित विधायक श्री रावत ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस आस्था और विश्वास के साथ आपलोगों ने हमारा साथ दिया है, इसे लगातार याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह लगातार झाझा की जनता मुझ पर विश्वास किया है. मैं भी झाझा के विकास को लेकर सतत प्रत्याशील रहूंगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि झाझा के विकास को एक नयी गति देने के लिए मैं लगातार काम करता रहूंगा. उन्होंने झाझा विधानसभा की जनता का आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
