प्रेमी युगल ने मंदिर परिसर में रचाई शादी, दिल्ली से भागकर खैरा आई थी युवती

जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र स्थित अति प्रसिद्ध महादेव सिमरिया परिसर में रविवार को एक प्रेमी युगल ने शादी रचाई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 7:08 PM

मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने वधू पक्ष के सभी रस्मों को निभाया

जमुई. जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र स्थित अति प्रसिद्ध महादेव सिमरिया परिसर में रविवार को एक प्रेमी युगल ने शादी रचाई. प्रेमी जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का रहने वाला है, जबकि उसकी प्रेमिका छपरा की रहने वाली है. दोनों दिल्ली से भाग कर खैरा, पहुंचे जहां रविवार को उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली. जानकारी के अनुसार मिल्की गांव निवासी युवक दुष्यंत कुमार अपनी बहन के पास दिल्ली गया था तथा वही किसी कंपनी में काम करता था. इसी दौरान छपरा की रहने वाली खुशबू कुमारी से उसकी मुलाकात हो गयी. खुशबू उसकी बहन के मकान के सामने ही किराए के मकान में रहती थी, वह अपने बुआ के घर गयी थी. दोनों की मुलाकात के बाद उनकी बातें शुरू हो गई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी. इसके उपरांत बीते सात फरवरी को दोनों दिल्ली से भाग निकले और रविवार को उन्होंने शादी रचा ली. प्रेमी युगल ने कहा कि वह अपनी मर्जी से आए हैं. खुशबू ने बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से शादी करने का फैसला लिया है, वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. जिस दौरान दोनों प्रेमी युगल शादी करने मंदिर पहुंचे थे, वहां लड़के के परिजन और उसके दोस्त मौजूद थे. लेकिन लड़की के परिवार की रजामंदी नहीं होने के कारण उसकी तरफ से शादी में शामिल होने के लिए कोई भी नहीं आया था. वहां मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने इंसानियत दिखाते हुए वधू पक्ष के सभी रस्मों को पूरा किया. दरअसल सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव से रहने वाले कुछ लोग पूजा-पाठ करने के लिए महादेव सिमरिया मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वधू पक्ष के सभी रस्मों को निभाया और उसका कन्यादान किया. वहां मौजूद लोगों के इस व्यवहार की लोग खूब सराहना भी कर रहे हैं. फिलहाल प्रेमी युगल की शादी का यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है