Chakai Assembly Constituency 2025 News: जनता ने किया भरोसे का सम्मान – सावित्री देवी

विधानसभा परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित विधायक सावित्री देवी ने कहा कि मेरी जीत चकाई की जनता की जीत है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 14, 2025 10:21 PM

Chakai Assembly Constituency 2025 News: चकाई. विधानसभा परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित विधायक सावित्री देवी ने कहा कि मेरी जीत चकाई की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि क्षेत्र की जनता उन्हें निराश नहीं करेगी. यह जीत लोगों के आशीर्वाद और विश्वास का प्रतीक है. विधायक ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे पति स्व फाल्गुनी प्रसाद यादव द्वारा जनता के लिए किए गए विकास कार्यों और सौहार्दपूर्ण राजनीति का ही परिणाम है कि आज पुन: जनता ने मुझे समर्थन दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम करती रहेंगी. विधायक सावित्री देवी ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सेवा और संकल्प की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है