सवर्ण आयोग के अध्यक्ष का किया गया स्वागत

सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह का झारखंड देवघर जाने के क्रम में रविवार को गिद्धौर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 27, 2025 9:12 PM

गिद्धौर. सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह का झारखंड देवघर जाने के क्रम में रविवार को गिद्धौर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के निकट स्थानीय बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने उनका अभिनंदन किया. भाजपा किसान मोर्चा के नेता कुणाल सिंह, मृत्युंजय सिंह और बृजेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माला व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान डॉ सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और जनसंपर्क को प्राथमिकता देने का अपील किया. मौके पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी और स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है