दबंगों ने की मारपीट, तीन घायल
प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के निगोरिया गांव में गुरुवार को दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है
लक्ष्मीपुर
प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के निगोरिया गांव में गुरुवार को दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर लाया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घायलों में निगोरिया टोला निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र नवलेश कुमार साह व प्रमोद कुमार साह तथा विशुनदेव साह के पुत्र रामेश्वर साह है. मारपीट करने वाले भी उसी टोला के गुजन यादव के पुत्र रबिन यादव, लखन यादव के पुत्र राधे यादव, बौधु यादव के पुत्र बिपिन यादव व दिनेश यादव तथा स्व गोबिंद यादव के पुत्र गुजन यादव बताया जाता है. घटना को लेकर पीड़ित इंद्रदेव साह ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर सभी आरोपिताें पर कार्र्वाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि निगोरिया में चुनाव को लेकर मारपीट की घटना होने की शिकायत मिली है. पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. ऐसे दबंग आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
