Video: जैसे-तैसे नदी पार कर रही दर्द से कराहती प्रेग्नेंट महिला, वीडियो में देखिए लोगों ने कैसे बचाई जान

Bihar Flood Alert: बिहार के जमुई जिले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह गर्भवती महिला का हाथ पकड़कर लोग उसे नदी पार करा रहे हैं. किसी तरह जैसे-तैसे महिला की जान बची.

By Preeti Dayal | August 1, 2025 12:12 PM

Bihar Flood Alert: बिहार में लगातार हो रही जोरदार बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफनाई हुई है. इस बीच जमुई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग सहम जा रहे. वीडियो में देखा जा रहा है कि, एक गर्भवती महिला को कुछ लोग हाथ पकड़कर नदी पार करा रहे हैं. एक पल के लिए तो लगा कि पतरो नदी की तेज धार सभी को अपने साथ बहा ले जाएगी. लेकिन, किसी तरह सभी की जान बची. यह वाकया जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत गजही पंचायत का बरदघटी गांव से जुड़ा हुआ है.

जान जोखिम में डालकर पार की नदी

इधर, वीडियो देखने वाले लोग सहम जा रहे हैं. दरअसल, बरसात में पतरो नदी उफान पर आ जाती है और ग्रामीणों की जिंदगी नरक बन जाती है. हर साल गांव में जलजमाव के कारण लोग अपनी जान हथेली पर रखकर नदी पार करने को मजबूर होते हैं. वायरल वीडियो में दिख रही महिला की पहचान गांव के संतोष दास की पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई. काजल को जब प्रसव पीड़ा हुई तो रात में तेज बहाव की वजह से परिजन अस्पताल नहीं जा सके. हालांकि, सुबह किसी तरह गर्भवती काजल ने कराहते हुए अपने परिजनों और ग्रमीणों की मदद से नदी पार किया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/08/7sYGhsW3tdrafMmL.mp4

हर साल बरसात में होती है परेशानी

जानकारी के मुताबिक, जिले के सुंदरी, बरदघटी, सोने, कर्माटांड़, दिघरिया, कौशमाहा, घुठिया और कोरैया गांव के लोग सालों से हर बरसात में इस परेशानी को झेलते हैं. पतरो नदी पर पुल नहीं होने के कारण हर साल मानसून में स्थिति गंभीर हो जाती है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाते और गर्भवती महिलाओं की जान जोखिम में पड़ जाती है. ऐसे में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के इन 3 जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट