Bihar Crime: क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर चार लोगों को पीटा

Bihar Crime: रेल पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के पत्ता गांव निवासी संजीत पासवान, दिलीप पासवान, रवि पासवान और जितेंद्र पासवान के रूप में हुई है.

By Paritosh Shahi | March 11, 2025 10:05 PM

Bihar Crime: क्यूल-जसीडीह रेलखंड के भलुई रेलवे हाल्ट पर मंगलवार की देर शाम हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन में एक दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने चेन पुलिंग कर हाथीदह से गंगा स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया. करीब आधा घंटा तक हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर जमकर उत्पात मचाया. जब तक रेल पुलिस पहुंचती तब तक सभी बदमाश फरार हो गये.

घायल ने क्या बताया

बदमाशों द्वारा ट्रेन में जमकर उत्पात मचाने, मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो के आधार पर रेल पुलिस बदमाशों की पहचान और तालाश में जुटी है. घायल संजीत पासवान ने बताया कि एक ही परिवार के वे लोग करीब 30 से 40 लोग गंगा स्नान के लिए हाथीदह गये थे. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. स्नान करने के बाद सभी लोग हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे.

जांच में जुटी रेलवे पुलिस

जैसे ही ट्रेन मननपुर से खुली इसी दौरान दो युवक आया और महिलाओं के साथ बत्तमीजी करते हुए सीट से हटने के लिए कहने लगा जब सीट पर से हटने से मना किया गया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने से रोका गया तो दोनों युवकों ने फोन कर एक दर्जन से अधिक बदमाशों को बुला लिया. उसके बाद चेन पुलिंग कर भलुई हाल्ट पर ट्रेन रोक दिया और सभी बदमाशों द्वारा मारपीट किया जाने लगा जिससे चार लोग घायल हो गये. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. रेलवे पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar STF ने 3 महीने में वारदात से पहले 16 से अधिक कांड को रोका, देखें पूरी लिस्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता