Bihar Assembly 2025 News: मतगणना को लेकर सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था

Bihar Assembly 2025 News: जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज मतगणना केंद्र के बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना केंद्र तथा आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 14, 2025 10:34 PM

Bihar Assembly 2025 News: जमुई . जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज मतगणना केंद्र के बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना केंद्र तथा आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. अवांछनीय परेशानी से बचने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बैरियर लगाये गये थे. केंद्र की ओर जानेवाले रास्तों में दो पहिया और चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक थी. केवल सही पहचान पत्र वालों को ही मतगणना केंद्र के अंदर जाने दिया गया. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक हजार से अधिक जवानों व दंडाधिकारियों को तैनात किया गया था. मतगणना शुरू होने से लेकर मतगणना समाप्ति तक केंद्र के आसपास हलचल कम ही देखने को मिली. जबकि कुछ राउंड के परिणाम के बाद भाजपा चुनावी कार्यालय में समर्थक जुटने लगे थे. बताते चलें कि 11 नवंबर को जिले के चारों विधानसभा बंपर वोटिंग हुई थी. जिले के चारों विधानसभा में कुल 69.34 फीसदी मतदान हुआ था.

सुबह से ही जमे थे मतगणना अभिकर्ता

मतगणना के लिए जहां कर्मी सुबह ही अपने-अपने स्थान पर पहुंच गये थे, वहीं प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी गिनती को देखने के लिए टेबुलों पर पहुंचे. बताते चलें कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतो की गिनती को लेकर एक हजार से अधिक मतगणना कर्मियों को लगाया गया था.

परिणाम जानने को उत्सुक दिखे लोग

मतगणना परिणाम को जानने के लिए केंद्र के आसपास लोग चक्कर लगा रहे थे. कई लोग सोशल मीडिया के सहारे पल-पल की खबर लेते देखे गये. प्रत्याशियों के कई समर्थक चुनाव कार्यालय पहुंचकर जानकारी ले रहे थे. वहीं टीवी पर भी देश का परिणाम जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता थी.

चौक-चौराहों पर लगाये गये थे पुलिस कर्मी

बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना का कार्य शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न करा लिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्र के समीप सहित शहर के सभी चौक-चौराहे पर सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. शहर के कचहरी चौक, खैरा मोड़ चौक, महाराजगंज, महिसौड़ी सहित अन्य चौक-चौराहे पर पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखे.

बाजारों में छाया रहा सन्नाटा

शुक्रवार को शहर स्थित केकेएम कॉलेज परिसर में चल रहे मतगणना कार्य को लेकर शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शहर के बोधबन तालाब रोड़, महिसौड़ी बायपास, महाराजगंज, पुरानी बाजार, सब्जी मंडी सहित अन्य बाजारों में आम दिनों की तरह वाहनों का आवागमन कम देखा गया. इक्का-दुक्का चार पहिया वाहनों को छोड़कर बाजार में दो पहिया वाहन भी नदारद दिखे. बाजार में दुकान तो खुले रहे लेकिन किसी भी दुकान पर खरीददार नहीं दिखे. सबकी निगाहें राज्य भर में चल रहे मतों की गणना पर टिकी थी.

सोशल मीडिया पर भी लोग बना रखे थे नजर

बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना के नतीजों की जानकारी को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्सुकता देखी गयी. लोग चुनाव परिणाम जानने को लेकर टीवी तथा सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे थे. एक ओर जहां युवा वर्ग जत्था बनाकर मोबाइल और सोशल मीडिया पर पल-पल चुनाव परिणाम की जानकारी इकट्ठा कर रहे थे. जबकि अन्य लोग टीवी पर विभिन्न न्यूज चैनल के माध्यम से चुनाव परिणाम की जानकारी लेते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है