Bihar Assembly 2025 News: आज सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
Bihar Assembly 2025 News:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को जिले के चार विधान सभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जायेगा.
Bihar Assembly 2025 News: जमुई. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को जिले के चार विधान सभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जायेगा. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. कर्मियों की ड्यूटी बांट दी गई है जबकि जरूरी सामान भी उपलब्ध करा दिए गये हैं. इस बार मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक होगा. सोमवार को डीएम और एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग के उपरांत ईवीएम मतदान कर्मियों के हवाले किया गया. ईवीएम एवं अन्य सामग्री प्राप्त करने के पश्चात वे कलस्टर सेंटर के लिए रवाना हो गये. मतदान के दिन तड़के मतदान केंद्रों तक आवंटित ईवीएम पहुंचाने की उनकी जिम्मेवारी होगी. जिले मे सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. डीएम नवीन एवं एसपी विश्वजीत दयाल द्वारा जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक किसी भी मतदान केंद्र पर पारा मिलिट्री फोर्स के नहीं पहुंचने तक मतदान नहीं शुरु किया जायेगा. साथ ही वरीय पदाधिकारियों को मतदान कर्मियों द्वारा इसकी सूचना दी जायेगी. मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री की तैनाती के अलावा रिजर्व में भी रखा जाएगा जो कि ऐन वक्त पर मतदान कर्मियों एवं जवानों को मतदान केंद्र से वापस लौटने में सुरक्षा प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा. पदाधिकारी द्वय द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण , स्वच्छ, स्वतंत्र, पारदर्शी और भयमुक्त मतदान के लिए 04 सुपर जोनल, 26 जोनल, 152 दंडाधिकारी और 145 माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है.
1540 मतदान केंद्ररो पर होगी वेब-कास्टिंग
दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1595 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसमें 1025 क्रिटिकल केंद्र है. पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 1540 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग किया जायेगा. जबकि नेटवर्क के अभाव में 55 बूथों को कम्युनिकेशन शैडो जोन में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
