Bihar Assembly 2025 News: बच्चे बने दूत, अभिभावकों को भेजा मतदान का संदेश

Bihar Assembly 2025 News: सोमवार को स्वीप कोषांग जमुई के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में गठित निर्वाचक साक्षरता क्लब के माध्यम से चेतना सत्र आयोजित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 10, 2025 9:30 PM

Bihar Assembly 2025 News: जमुई . विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान अब नयी दिशा ले रहा है. सोमवार को स्वीप कोषांग जमुई के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में गठित निर्वाचक साक्षरता क्लब के माध्यम से चेतना सत्र आयोजित किया गया. इसमें विद्यार्थियों को “मतदान एंबेसडर” की भूमिका दी गई, ताकि वे अपने अभिभावकों को मतदान के प्रति प्रेरित कर सकें. इस अभियान में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई.कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मतदान के महत्व पर संदेश लिखे पोस्टर और नारे प्रस्तुत लिखे. शिक्षकों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य घर-घर मतदान की प्रेरणा पहुंचाना है ताकि 11 नवंबर को जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है