Bihar Assembly 2025 News: जिले की चारों विस सीटों पर मतदान आज

Bihar Assembly 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जमुई जिले की सभी चार विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. जमुई जिले के सभी चार विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को 1595 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 70 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 10, 2025 9:27 PM

Bihar Assembly 2025 News: जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जमुई जिले की सभी चार विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. जमुई जिले के सभी चार विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को 1595 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 70 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. गौरतलब है कि जमुई जिले के सभी चारों विधानसभा सीटों से 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सोमवार को सभी डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी इवीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों पर रवाना हुए. चुनाव को लेकर पिंक बूथ सहित मॉडल बूथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सेल्फी लेने के लिए बूथ पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं. जहां वोटर वोट करने के बाद सेल्फी ले सकते हैं. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर तीन लेयर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सभी बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती होगी. इस बार पहली बार मतदान केंद्रों पर मोबाइल रखने के इंतजाम किये गये हैं. साथ ही निजी वाहनों से मतदान केंद्र पर जाने के लिए अनुमति होगी. सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव टेलीकास्टिंग होगी. हालांकि जिले के 55 मतदान केंद्र कम्युनिकेशन शैडो जोन में हैं. जबकि शेष बच्चे 1540 मतदान केंद्रों पर आज लाइव वेबकास्टिंग करायी जायेगी. मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

12 लाख से अधिक मतदाता आज डालेंगे वोट

जमुई जिले में इस बार कुल 12 लाख से भी अधिक मतदाता चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि जमुई जिले में कुल 12 लाख 70 हजार 207 मतदाता हिस्सा लेंगे. जिसमें 6 लाख 64 हजार 729 पुरुष मतदाता व 6 लाख 5 हजार 460 महिला मतदाता शामिल हैं. इस बार जमुई जिले में कुल 18 थर्ड जेंडर मतदाता चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सिकंदरा विधानसभा में कुल 1 लाख 57 हजार 367 पुरुष मतदाता, 1 लाख 43 हजार 111 महिला मतदाता और एक थर्ड जेंडर को मिलाकर 3 लाख 479 मतदाता हिस्सा लेंगे. जमुई विधानसभा में 1 लाख 62 हजार 867 पुरुष मतदाता, 1 लाख 48 हजार 884 महिला मतदाता तथा 3 थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर 3 लाख 11 हजार 754 मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे. झाझा विधानसभा में सबसे अधिक 1 लाख 77 हजार 241 पुरुष मतदाता, 1 लाख 61 हजार 785 महिला मतदाता और 10 थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर 3 लाख 39 हजार 036 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जबकि चकाई विधानसभा में 1 लाख 67 हजार 254 पुरुष मतदाता, 1 लाख 51 हजार 680 महिला मतदाता और 4 थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर 3 लाख 18 हजार 938 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

झाझा में सबसे अधिक मतदान केंद्र

विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार जिले के सभी चार विधानसभा को मिलाकर कुल 1595 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सबसे अधिक झाझा विधानसभा में 413 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि चकाई विधानसभा में 410 मतदान केंद्र, जमुई विधानसभा में 396 मतदान केंद्र और सिकंदरा विधानसभा में 376 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन सभी मतदान केंद्रों में 135 शहरी मतदान केंद्र व 1460 ग्रामीण मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कई ऐसे मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं जहां एक मतदान भवन में एक या एक से अधिक बूथ बनाये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सिकंदरा में 114, जमुई में 92, झाझा में 107 तथा चकाई विधानसभा में 146 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां एक भवन में केवल एक मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि सिकंदरा विधानसभा में 88, जमुई विधानसभा में 104, झाझा विधानसभा में 108 तथा चकाई विधानसभा में 105 ऐसे मतदान केंद्र है जहां एक भवन में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सिकंदरा विधानसभा में 26, जमुई विधानसभा में 19, झाझा विधानसभा में 26 तथा चकाई विधानसभा में 18 ऐसे भवन है जहां एक भवन में तीन मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सिकंदरा विधानसभा में 2, जमुई विधानसभा में 6 तथा झाझा विधानसभा में 3 मतदान केंद्र को मिलाकर कुल 11 ऐसे मतदान भवन है जहां एक ही भवन में 4 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि जमुई के 3 मतदान भवन ऐसे भी हैं जहां एक ही भवन में कुल 5 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती

आज मतदान के दौरान सुरक्षित माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा जिले भर में कुल चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 26 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 152 सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है तथा 145 माइक्रो प्रेक्षक की भी तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिले भर में 12 फ्लाइंग स्क्वायड तथा 15 स्टेटिक टीम की को भी तैनात किया गया है. मतदान के दौरान जिले के सभी संवेदनशील इलाकों पर पूरी निगरानी रखी जायेगी. इसके साथ ही जमुई से लखीसराय बॉर्डर पर जमुई-नवादा बॉर्डर, जमुई-शेखपुरा बॉर्डर तथा बिहार-झारखंड बॉर्डर पर भी आने जाने वाले वाहनों पर पूरी नजर रखी जायेगी. सभी प्रकार के वाहनों को जांच के उपरांत ही जिले में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. चुनाव पर पूरी नजर रखने को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां से चुनाव की सभी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जायेगी.

मतदान केंद्रों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था

मतदान के दौरान वोटर की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गई है. वृद्ध, दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं के लिए व्हीलचेयर व सहायक कर्मियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही इस बार की विधानसभा चुनाव में कई सारी चीज पहली बार की जा रही है. चुनाव आयोग के द्वारा इस चुनाव से पहले कल 30 नए निर्णय लिए गए हैं, जो पहली बार मतदान के दौरान इस्तेमाल किए जायेंगे.

वोट डालने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र मान्य

मतदान के दौरान वोट करने के लिए फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है. वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए. इसके साथ ही उनके पास वोटर आइ कार्ड (एपिक) होना चाहिए. अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो 12 अन्य वैकल्पिक फोटो दस्तावेज के आधार पर भी वोट दिया जा सकता है. जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पेंशन दस्तावेज, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, बैंक/डाकघर से निर्गत पासबुक, पासपोर्ट सेवा पहचान पत्र, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अंतर्गत निर्गत स्मार्ट कार्ड, सांसद या विधायक को निर्गत आधिकारिक पहचान पत्र आदि के द्वारा मतदान स्थल पर पहचान स्थापित किया जा सकता है.

पूरे दिन मतदान कर्मियों को किया जाता रहा डिस्पैच

दूसरे चरण के मतदान को लेकर पूरे दिन मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मियों को डिस्पैच किया जाता रहा. इसे लेकर जमुई जिला मुख्यालय के चार अलग-अलग जगह पर डिस्पैच सेंटर बनाए गए थे. जिसमें जिला मुख्यालय के केकेएम कॉलेज तथा प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार से डिस्पैच सेंटर बनाया गया था. जहां जिला प्रशासन के द्वारा सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया गया. पूरे दिन पोलिंग पार्टी के डिस्पैच के कारण शहर में जाम की स्थिति भी देखने को मिली. इसके साथ ही सोमवार को सभी प्रत्याशियों के द्वारा बूथ मैनेजमेंट किया गया. गौरतलब है कि बीते रविवार को ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था, जिसके बाद प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है