प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति की अध्यक्ष बनी बेबी
प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया.
सिकंदरा . प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया. सभी पदों पर एक एक व्यक्ति द्वारा ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया. जिसके कारण सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन हो गया. इस दौरान बेबी देवी ने अध्यक्ष व खुशी राज ने उपाध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया. दोनों ही पदों पर एक एक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के उपरांत दोनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये. वहीं प्रबंधकारिणी सदस्य के रूप में गुंजन देवी, पूनम देवी, विजवा देवी, सुनील सिंह, रेणुका रंजन सिंह, परमेश्वर महतो, विजय यादव, सुंदर महतो, रविंद्र महतो व देवनंदन पासवान निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस अवसर पर गोखुला फतेहपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भूषण यादव ने कहा कि यह समिति गठन किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है. उनके अनुसार, समिति किसानों को सब्जी उत्पादन के प्रति जागरूक करने, उनकी पैदावार बढ़ाने और उपज की उचित कीमत सुनिश्चित कराने में अहम भूमिका निभायेगी. उन्होंने बताया कि समिति के माध्यम से सब्जियों को समय पर मंडी तक पहुंचाने, उचित मूल्य दिलाने तथा ताजा गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रखंड स्तर पर कोल्ड स्टोरेज निर्माण की योजना पर भी काम किया जायेगा. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद जताई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
