ऑटो ने मारी पलटी, चार लोग जख्मी

थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा-झाझा धमना मुख्य मार्ग पर हरला चिहारजोर गांव के समीप एक ऑटो ने पलटी मार दी. जिससे उसपर सवार चार लोग जख्मी हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 12, 2025 6:37 PM

लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा-झाझा धमना मुख्य मार्ग पर हरला चिहारजोर गांव के समीप एक ऑटो ने पलटी मार दी. जिससे उसपर सवार चार लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर ले जाया गया. वहां सभी का उपचार किया गया. सभी खतरे से बाहर बताये गये. मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो जीनहारा से लक्ष्मीपुर की ओर सवारी लेकर आ रहा था. इसी बीच घटना स्थल पर पहुंचते ही सामने से आ रहे एक ट्रक ने चकमा दे दिया. ट्रक से बचाने के चक्कर में ऑटो बिजली के पोल से टकराकर पलटी मार दिया. इस दौरान ऑटो पर सोनारवा गांव के सुनीता देवी पति प्रमोद कोड़ा, चैती देवी पति कार्तिक कोड़ा के अलावे मगही गांव की उमिया देवी पति नारायण यादव व कर्मताड़ गांव की उर्मिला देवी पति परमेश्वर कोड़ा जख्मी हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है