महात्मा गांधी उच्चत्तर विद्यालय के प्राचार्य डॉ नागमणि बने असिस्टेंट प्रोफेसर

महात्मा गांधी उच्चतर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजाराम नागमणि अब असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयनित हो गए हैं. उनके चयन होने से विद्यालय परिवार के लोगों ने उन्हे बधाई दी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 12, 2025 7:13 PM

झाझा. महात्मा गांधी उच्चतर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजाराम नागमणि अब असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयनित हो गए हैं. उनके चयन होने से विद्यालय परिवार के लोगों ने उन्हे बधाई दी है. डॉ नागमणि ने बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए संस्कृत विषय में चयनित किया गया है. उन्होंने अपनी सफलता माता-पिता, भाई-बहन, गुरुजनों व सभी श्रेष्ठ के चरणों में समर्पित किया है. वे शुरू से ही मेधावी थे. उन्होंने संस्कृत से एमए करने के बाद 2008 में पीएचडी और 2020 में नेट क्वालिफाइड की है. उनके कई विषयों से शोध पत्र भी जारी हुआ है. उनके असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र सह सागर कंप्यूटर निदेशक संजय कुमार सिंह सीताराम पोद्दार, गर्ल्स हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य डॉ भक्तिनाथ झा समेत कई लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है