मतगणना के मद्देनजर शांति और सामाजिक समरसता बनाये रखने की अपील
विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर झाझा पुलिस शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च कर रही है
झाझा
. विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर झाझा पुलिस शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च कर रही है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय पुलिस पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शांति व सामाजिक समरसता बनाये रखने अपील की. उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ यह व्यवस्था की गयी है. मतगण़ना को लेकर शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. उन्होंने लोगों से संयम और भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व के बाद सभी लोग एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करें और क्षेत्र में शांति व सौहार्द का माहौल बनाये रखने में सहभागिता दें. इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी, अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
