जमीन विवाद में मारपीट का लगाया आरोप

थाना क्षेत्र के चांय गांव में जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी को उसके रिश्तेदार ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 12, 2025 6:17 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के चांय गांव में जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी को उसके रिश्तेदार ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. स्थानीय परिजनों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान उक्त गांव निवासी नारायण यादव व उनकी पत्नी कारी देवी के रूप में हुई है. घायल नारायण ने बताया कि मेरा केवाला जमीन पर मेरा चाचा हीरालाल व उसके रिश्तेदार जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं. बुधवार को अचानक उसका पुत्र भुनेश्वर यादव समेत आधा दर्जन से अधिक लोग खेत पर आकर गाली-गलौज करने लगा. जब मना किया तो उनलोगों ने पहले आंख में मिर्ची का गुंडी डाल दिया. उसके बाद मारपीट कर बुरी तरह से हम दोनों पत्नी पति-पत्नी को घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि थाना को सूचना दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है