नौ तक खुद नहीं हटाया अतिक्रमण, तो 10 से बुलडोजर तैयार

सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 5, 2025 9:14 PM

सोनो . प्रखंड मुख्यालय सोनो के कई मुख्य सड़क सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण से हो रही परेशानी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में शुक्रवार को अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार शांडिल्य ने माइकिंग कराकर अतिक्रमणकारियों से नौ दिसंबर तक खुद अतिक्रमण हटा लेने को कहा है. आगामी 10 दिसंबर से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू होगा. बताते चलें कर सरकारी जमीन खासकर सड़क पर चल रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपना लिया है. डीएम के आदेश के बाद पूरे क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया गया है. संबंधित अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर माइकिंग के जरिए लोगों को चेताया है कि वे 9 दिसंबर तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा दें, वरना 10 दिसंबर से प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो जाएगी और बुलडोजर भी चल सकता है. प्रखंड स्तर पर कई जगहों पर सरकारी जमीन पर वर्षों से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सूची तैयार की है. इसी क्रम में अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार शांडिल्य ने शुक्रवार को माइकिंग कर यह संदेश स्पष्ट रूप से लोगों तक पहुंचाया कि आखिरी तारीख के बाद किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अभियान के दौरान पुलिस बल तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम तैनात रहेगी. सीओ ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण हो रही परेशानी से लोगों को निजात दिलाने व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है