अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने शुरू की सख्ती
जिला प्रशासन के निर्देश के बाद गिद्धौर प्रखंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया गया है.
गिद्धौर . जिला प्रशासन के निर्देश के बाद गिद्धौर प्रखंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया गया है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय की टीम गिद्धौर बाजार सहित सार्वजनिक स्थलों पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है. अभियान की घोषणा होते ही अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी है और लोग प्रशासनिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. गिद्धौर टावर चौक से थाना तक पूरे मार्ग पर भारी अतिक्रमण की स्थिति है, जिसे हटाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है. अंचलाधिकारी आरती भूषण ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा मिले स्पष्ट निर्देश के बाद बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही अतिक्रमित भूमि को स्वयं खाली करने की अपील भी की जा रही है. अंचलाधिकारी ने बताया कि 9 दिसंबर तक लोगों को अतिक्रमण हटाने की अंतिम मोहलत दी गई है. यदि निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो 10 दिसंबर से मुख्य राजमार्ग, बाजार, चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासनिक देखरेख में व्यापक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा.गिद्धौर बाजार में अतिक्रमण के कारण वर्षों से जाम की समस्या आम लोगों को परेशान करती रही है. ऐसे में अभियान से बाज़ार को काफी राहत मिलने की संभावना है. प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि कार्रवाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अभियान की सूचना भर से ही गिद्धौर बाजार के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
गिद्धौर बाजार में चला भू-मापी अभियान
गिद्धौर. जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को गिद्धौर बाजार में अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज हो गई. अंचलाधिकारी आरती भूषण के नेतृत्व में कर्मचारी अरमान अख्तर व अन्य कर्मियों की टीम ने मुख्य मार्ग पर भू-मापी अभियान चलाया. टीम ने बाजार क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर अतिक्रमित सरकारी भूमि को चिह्नित किया. अंचलाधिकारी आरती भूषण ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा जिलेभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है. इसी कड़ी में सभी प्रखंडों की सरकारी अमीन से मापी कराई जा रही है, ताकि अतिक्रमण वाले स्थानों की सटीक पहचान की जा सके. सीओ ने स्पष्ट कहा कि मुख्य मार्ग पर सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए लोगों को विभागीय मोहलत के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाना होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के बाद भी यदि किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन बुलडोज़र चलाकर अभियान के माध्यम से अतिक्रमित भूमि को मुक्त करायेगर. उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बाजार में अतिक्रमण की वजह से वर्षों से जाम की समस्या बनी हुई है. प्रशासन का प्रयास है कि बाजार को जाम से निजात मिले और यातायात सुचारू रूप से चले. अभियान की सूचना मिलते ही बाजार क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी है. प्रशासन ने साफ कहा है कि अतिक्रमण के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
